Class 6 Hindi chapter 3 question answer – नादान दोस्त Free

NCERT Solution Class 6 Hindi chapter 3 question answer 

हेलो स्टूडेंट्स कैसे हो , आशा करता हु की आप सभी अचे हे। और आप ी अपनी परीक्षा की तयारी अछि चल रही होगी आज हम आप के लिए class 8 hind chapter 3 question answer (nadaan dost )ले कर के आये है। इसकी भाषा बहुत सरल हे. ये class 8 hind chapter 3 question answer  आप के होमवर्क को कम्प्लीट करने के साथ में आप को अपने पेपर की तयारी करने में भी मदत करेगा,class 8 hindi chapter question answer with short and long questions. class 8 chapter 3 mcq

NCERT Solution Class 6 Hindi chapter 3 question answer 

Chapter name : नादान दोस्त class 8 hindi chapter 3 question answer 

कठिन शब्दार्थ- कार्निस= दीवार का सबसे ऊपरी भाग का बाहर निकला हिस्सा या ऊँची ताक। सुध = चेतना, याद। तसल्ली = दिलासा । पर = पंख । पेचीदा = कठिन,  जिज्ञासा= जानने की इच्छा। अधीर= उतावले, | बेचैन । अंदाजा = अनुमान प्रस्ताव = बातचीत का विषय, मुद्दा । चाव = रुचि । सूराख छेद । हिकमत 1= तरीका, उपाय। हिफाजत = सुरक्षा। कसूर= गलती, अपराध । सोटी= छोटी छड़ी। तरस आना= दया आना। अफसोस = पछतावा। सत्यानाश करना= सब कुछ नष्ट करना

पाठ का सार(class 8 hindi chapter 3 ) – ‘नादान दोस्त’ कहानी के लेखक का नाम प्रेमचन्द है। केशव और श्यामा भाई-बहिन थे। उनके घर की कार्निस पर एक चिड़िया ने अण्डे दिए। केशव और श्यामा प्रतिदिन कार्निस के सामने जाकर चिड़ा और चिड़िया को देखते तथा सोचते कि कितने अंडे होंगे, उनसे बच्चे कब निकलेंगे ? इसी जिज्ञासा से एक दिन उन दोनों ने चिड़िया के अंडों को हाथ से छू दिया। इससे चिड़िया ने अपने अण्डे नीचे गिरा दिए। क्योंकि चिड़िया आदमी के छूने से अण्डों को गन्दा मानती है और उन्हें नहीं सेती है। बाद में उन्हें अम्मा ने यह बात बतायी। इससे केशव को अपनी गलती पर अफसोस हुआ। इसके बाद दोनों चिड़ियाँ वहाँ फिर नहीं दिखाई पड़ीं।

पाठ्यपुस्तक के प्रश्न class 8 hindi chapter 3 question answer 

कहानी से-class 8 hind chapter 3 question answer 

 

प्रश्न 1. अंडों के बारे में केशव और श्यामा के मन में किस तरह के सवाल उठते थे? वे आपस ही में सवाल-जवाब ‘करके अपने दिल को तसल्ली क्यों दे दिया करते थे?

 उत्तर- केशव और श्यामा के मन में अंडों के बारे में ये सवाल उठते थे कि अण्डों के आकार कैसे होंगे, उनकी संख्या कितनी होगी, रंग कैसा होगा और उनसे बच्चे कैसे निकलेंगे। वे इस विषय में अम्मा और बाबूजी को पूछना चाहते थे, परन्तु उनके पास उनके सवालों का जवाब देने का समय नहीं था। इसलिए केशव और श्यामा आपस में ही सवाल-जवाब करके अपने दिल को तसल्ली देते थे। 

प्रश्न 2.class 8 hind chapter 3 question answer 

केशव ने श्यामा से चिथड़े, टोकरी और दाना- पानी मँगाकर कार्निस पर क्यों रखे थे ? 

उत्तर- केशव और श्यामा को अंडों से बहुत लगाव था। वे अण्डों को सुरक्षित रखना चाहते थे इसलिए केशव ने श्यामा से चिथड़े, टोकरी और दाना-पानी मंगाकर कार्निस पर रख दिया था।

प्रश्न 3.class 8 hindi chapter 3 question answer notes free 

केशव और श्यामा ने चिड़िया के अंडों की रक्षा की या नादानी ? 

उत्तर- केशव और श्यामा ने चिड़िया के अंडों की रक्षा करके नादानी की थी, क्योंकि उन्होंने चिड़िया के अंडों को धूप से बचाने तथा उनके खाने-पीने का इन्तजाम किया था। इससे अण्डे छू लेने से वे गन्दे हो गए थे और चिड़िया ने उन्हें गन्दे मानकर नीचे गिरा दिए थे।

Also Read this – Coronavirus Essay in Hindi-कोरोना वायरस निबंध-2023

NCERT Class 8 Social Science Geography Chapter 3 खनिज और शक्ति संसाधन

 कहानी से आगे-class 8 hind chapter 3 question answer 

प्रश्न 1. केशव और श्यामा ने अंडों के बारे में क्या- क्या अनुमान लगाए? यदि उस जगह तुम होते तो क्या अनुमान लगाते और क्या करते?

उत्तर- केशव और श्यामा ने अंडों के बारे में अनुमान लगाए कि (1) अंडे कितने, किस रंग और आकार के होंगे? (2) अंडों से बच्चे किस तरह निकलेंगे ? (3) बेचारी चिड़िया दाना-पानी कहाँ से लाएगी ? (4) दाना-पानी न मिलने से बच्चे भूख से मर जाएँगे. 

यदि केशव और श्यामा की जगह हम होते तो ऐसा अनुमान लगाकर भी चुप रहते। हम अम्मा और बाबूजी से पूछकर ही अंडों की देखभाल करते तथा अंडों से बच्चे निकलने का इन्तजार करते

प्रश्न 2. माँ के सोते ही केशव और श्यामा दोपहर में बाहर क्यों निकल आए? माँ के पूछने पर भी दोनों में से किसी ने किबाड़ खोलकर दोपहर में बाहर निकलने का कारण क्यों नहीं बताया ?-

उत्तर- दोपहर के समय माँ अपने बच्चों को सुलाकर सोती थी। परन्तु केशव और श्यामा अंडों को देखने की लालसा से चुपचाप बाहर निकल आए। जब माँ ने उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा तो अपनी पिटाई के डर से उन्होंने कोई कारण नहीं बताया और अपना कसूर मानकर चुप ही रहे। 

प्रश्न 3. प्रेमचन्द ने इस कहानी का नाम ‘नादान दोस्त’ रखा। तुम इसे क्या शीर्षक देना चाहोगे ?

उत्तर- (class 8 hind chapter 3 question answer )इसका अन्य शीर्षक यह हो सकता है-‘बच्चों की नादानी’ अथवा ‘अण्डों की सुरक्षा’

अनुमान और कल्पना-class 8 hind chapter 3 question answer 

प्रश्न 1. इस पाठ में गरमी के दिनों की चर्चा है। अगर सर्दी या बरसात के दिन होते तो क्या-क्या होता ? अनुमान करो और अपने साथियों को सुनाओ।

उत्तर- अगर सर्दी में कार्निस पर अण्डे होते, तो उन्हें ठण्ड, ओस एवं पाले से बचाने की चिन्ता रहती । यदि बरसात के दिन होते, तो उन्हें पानी से भीगने एवं बह जाने की चिन्ता रहती। दोनों ही ऋतुओं के मौसम के अनुसार अण्डों की हिफाजत का ध्यान रखना पड़ता।

प्रश्न 2. पाठ पढ़कर मालूम करो कि दोनों चिड़ियाँ वहाँ फिर क्यों नहीं दिखाई दीं? वे कहाँ गई होंगी ? इस पर अपने दोस्तों से मिलकर बातचीत करो।

उत्तर- दोनों चिड़ियाँ वहाँ इसलिए नहीं दिखाई दीं कि अंडों के लिए वह स्थान सुरक्षित नहीं था। इसलिए वे ‘किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर चली गई होंगी और वहीं घोंसला बनाकर रहने लगी होंगी। वहीं पर उन्होंने अंडे दिये होंगे।

प्रश्न 3. केशव और श्यामा चिड़िया के अण्डों को लेकर बहुत उत्सुक थे। क्या तुम्हें भी किसी नयी चीज या बात को लेकर कौतूहल महसूस हुआ है?

ऐसे किसी अनुभव का वर्णन करो और बताओ कि ऐसे में तुम्हारे मन में क्या-क्या सवाल उठे ? 

उत्तर- छात्र अपनी उत्सुकता एवं अनुभव स्वयं लिखें।class 8 hind chapter 3 question answer 

 

प्रश्न1 -गरमियों या सरदियों में जब तुम्हारी लम्बी छुट्टियाँ होती हैं, तो तुम्हारा दिन कैसे बीतता है ? अपनी बुआ या किसी और को एक पोस्टकार्ड या अंतरदेशीय पत्र लिखकर बताओ।

 उत्तर-class 8 hind chapter 3 question answer

 बुआ को पत्र

183, विवेक विहार,

जयपुर। 

दिनांक 20 जून, 20XX

 

आदरणीया बुआजी,

        सादर प्रणाम! 

                            मैं यहाँ सपरिवार कुशल हूँ और आशा है कि आप भी सकुशल होंगी। आजकल मेरी गरमियों की छुट्टियाँ चल रही हैं। मैं प्रतिदिन सुबह चार बजे उठकर नियमित योगाभ्यास करता हूँ, फिर स्नान करके टहलने जाता हूँ। आठ बजे लगभग नाश्ता करता हूँ और फिर दो घण्टे तक पढ़ाई करता हूँ। साथ ही अम्माजी के कामों में सहयोग भी करता हूँ। दोपहर में खाना खाने के बाद दो घण्टे सो जाता हूँ। सायंकाल को मित्रों के साथ खेलने जाता हूँ। रात्रि में कुछ देर टेलीविजन देखता हूँ । रात का खाना खाने के बाद सो जाता हूँ। इस प्रकार मेरी दिनचर्या ठीक तरह से चल रही है।बाकी यहाँ सब ठीक है। पत्र द्वारा अपनी कुशलता का समाचार जरूर भेजना।

आपका भतीजा,

Gauri shankar

class 8 hindi chapter 3 question answer with short notes, odf
class 8 hindi chapter 3 question answer with short notes, odf

अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न- class 8 hind chapter 3 question answer 

 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न-class 8 hindi chapter 3 MCQ short question answer 

प्रश्न 1. कार्निस तक पहुँचने के लिए केशव किस पर चढ़ा ?

(अ) दीवार पर

(ब) स्टूल पर

(स) चौकी पर

(द) कुर्सी पर

प्रश्न 2.class 8 hindi chaPter 3 MCQ 

श्यामा का ध्यान बार-बार कहाँ चला जाता था?

(ब) स्टूल पर

(अ) कार्निस पर 

(स) टोकरी पर

(द) चौकी पर 

 प्रश्न 3. कार्निस पर चिड़िया के कितने अण्डे थे ?

(अ) चार

(ब) दो

(स) तीन

(द) पाँच

प्रश्न 4. केशव ने तीनों अण्डे रख दिए-

(अ) टोकरी में (

(ब) तिनकों में

स) घोंसले में

(द) चीथड़ों की गद्दी में

उत्तर- CLASS 8 hindi chapter 3 MCQ answer 1. (ब), 2. (अ), 3. (स), 4. (द)

अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न-class 8 hindi chapter 3 question answer with extra questions 

प्रश्न 6. केशव के घर में चिड़िया ने अंडे कहाँ दिए थे ?

उत्तर- चिड़िया ने केशव के घर के कार्निस पर अंडे दिए थे।

प्रश्न 7.class 8 hind chapter 3 question answer 

चिड़िया कार्निस पर कितने अंडे देती है?

उत्तर–पक्षी ने कार्निस पर तीन अंडे दिए।

प्रश्न 8. चिड़िया के अंडे कब गंदे हो जाते हैं ?

उत्तर- मनुष्य के छूने से पक्षी के अंडे गंदे हो जाते हैं।class 8 hind chapter 3 question answer 

प्रश्न 9.class 8 hindi chapter 3 question answer 

“केशव को किस प्रकार का मित्र बताया गया है ?

उत्तर–केशव को भोला मित्र बताया गया है।

प्रश्न 10. class 8 hind chapter 3 question answer 

“श्यामा ने केशव को कहाँ चढ़ने को कहा” ?

उत्तर- श्यामा ने केशव को कंगनी पर चढ़ने को कहा।

प्रश्न 11. केशव ने कंगनी पर क्या देखा ?

उत्तर-केशव ने देखा कि कार्निस पर कुछ तिनके फैले हुए हैं और उन पर तीन अंडे पड़े हैं।

प्रश्न 12. class 8 hind chapter 3 question answer 

“केशव ने कौन सी मूर्खता की ?

उत्तर केशव ने यह मूर्खता की थी कि उसने अपने हाथ से चिड़िया के अण्डों को छुआ था।

प्रश्न 13. केशव किस बात का पछतावा करता रहा ?

उत्तर- केशव चिड़िया के अण्डों को छूने और उनकी बर्बादी का कारण बनने पर पछताता रहा।

लघु उत्तरीय प्रश्न-class 8 hind chapter 3 extra ( short )question answer 

प्रश्न 14. केशव कंगनी तक कैसे पहुँचा ?

उत्तर–केशव सबसे पहले स्टूल पर चढ़ा। जब उससे भी काम नहीं बना तो वह शॉवर का स्टॉल ले आया और उसे स्टूल के नीचे रख दिया। फिर उस पर चढ़कर कार्निस पर पहुंचे।

प्रश्न 15.class 8 hind chapter 3 question answer 

“केशव ने चिड़िया के अंडे किस पर डाले थे ?

उत्तर-केशव ने श्यामा से एक चिथड़े का टुकड़ा या पुरानी धोती माँगी। फिर उसे कई बार मोड़कर गद्दी जैसा बनाया और फैलाकर उस पर चिड़ियों के अंडे रख दिए।

प्रश्न 16. class 8 hind chapter 3 question answer 

“अंडे फूटने पर माँ ने केशव से क्या कहा ?

उत्तर- माँ ने केशव से कहा कि चिड़िया के अंडे छूने से मैले हो जाते हैं। फिर चिड़िया उन अण्डों को सेती नहीं है और उन्हें खुद गिराकर नष्ट कर देती है।

प्रश्न 17. class 8 hind chapter 3 question answer 

“केशव किस बात को याद कर कभी-कभी रो पड़ता था ?

उत्तर- केशव कभी-कभी यह याद करके रोया करता था कि उसने पक्षियों की रक्षा के लिए उनके अंडे नष्ट कर दिए थे। उन्होंने बहुत अज्ञानता की।

नीबएनडीएच पर प्रश्न-class 8 hind chapter 3 question answer 
प्रश्न 18. 'नादन दोस्त' कहानी से क्या शिक्षा मिलती है ?class 8 hind chapter  

 

उत्तर- (class 8 hind chapter 3 question answer )‘नादन दोस्त’ कहानी हमें यह शिक्षा देती है कि बिना समझे किया गया कार्य ठीक नहीं होता। केशव और श्यामा ने पक्षी के अंडों की रक्षा के लिए सभी उपाय किए, लेकिन वे नष्ट हो गए। मनुष्य को जीवों के जीवन में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए। उन्हें अपना जीवन खुलकर जीने देना चाहिए।

प्रश्न 19. class 8 hind chapter 3 question answer 

“केशव और श्यामा को निर्दोष क्यों बताया गया है ?

उत्तर- केशव और श्यामा अच्छे और बुरे का भेद नहीं जानते थे। वे भोले और नासमझ थे। वह चिड़िया के अंडों को लेकर उत्सुक था और उनकी रक्षा करना चाहता था। उन्हें नहीं पता था कि उनके छूने से अंडे गंदे हो जाएंगे और चिड़िया उन्हें नीचे गिरा देगी। ऐसी गलती करने के कारण केशव और श्यामा को निर्दोष बताया गया है।

 

Related Posts

RBSE+CBSE  Class 6 Science Chapter 1 Question Answer with MCQ and extra question

RBSE Class 6 Science Chapter 1 Question Answer with MCQ

RBSE+CBSE  Class 6 Science Chapter 1 Question Answer with MCQ and extra question हेलो स्टूडेंट्स, कैसे हो आप, उम्मीद करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे, आज…

NCERT Solution for class 6 Hindi chapter 12 question answer संसार पुस्तक हे ( sansaar pustak he ) 

Class 6 Hindi Chapter 12 Question Answer free

NCERT Solution for class 6 Hindi chapter 12 question answer संसार पुस्तक हे ( sansaar pustak he )  Class 6 Hindi chapter 12 question answer text book…

NCERT Solution for Class 6 Hindi Chapter 10 question answer  Rani of Jhansi झाँसी की रानी

Class 6 Hindi Chapter 10 question answer  Rani of Jhansi free

NCERT Solution for Class 6 Hindi Chapter 10 question answer  Rani of Jhansi झाँसी की रानी Welcome to NCERT Solutions of Class 6 Hindi Chapter 10  Rani…

NCERT Solution for class 6 Hindi chapter 7 question answer sathi haath badana 

Class 6 Hindi Chapter 7 Question answer free

NCERT Solution for class 6 Hindi chapter 7 question answer sathi haath badana  पाठ्यपुस्तक के प्रश्न class 6 Hindi chapter 7 question answer text book  गीत से-class…

NCERT Solution for Class 6 Hindi Chapter 6 Question Answer par Najjar k

Class 6 Hindi Chapter 6  Question Answer पार नजर के Free

Class 6 hindi chapter 6 question answer par Najjar k   हेलो दोस्तों कैसे हो आज हम आपके लिए Class 6 hindi chapter 6 par Najjar k…

Class 6 Hindi Chapter 5 Question Answer अक्षरों का महत्त्व free

Class 6 Hindi Chapter 5 Question Answer अक्षरों का महत्त्व free

NCERT Solutions for class 6 Hindi Chapter 5 Question Answer  chapter name :-अक्षरों का महत्त्व class 6 hindi chapter 5 कठिन शब्दार्थ–तादाद = संख्या। अनादिकाल= जो सदा…

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x